Daily CA Dose : 30-05-2019


1. भारतीय मूल के सुरेश कुमार को किस ई-कॉमर्स कंपनी ने सीटीओ नियुक्त किया है?

वॉलमार्ट – भारतीय मूल के सुरेश कुमार को वॉलमार्ट ने नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है. वे वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन को रिपोर्ट करेंगे और वे अभी गूगल में वाइस प्रेसिडेंट एंड जनरल मैनेजर (डिस्प्ले, वीडियो, ऐप ऐड और एनालिटिक्स) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

2. भारत का कौन सा शहर आईटी कंपनियों के लिए विश्व के पांच सबसे पसंदीदा शहरों में शामिल है?
गुरुग्राम – भारत का गुरुग्राम शहर आईटी कंपनियों के लिए विश्व के पांच सबसे पसंदीदा शहरों में शामिल है. इस पांच शहरों में बीजिंग, बंगलूरू, शंघाई और सिंगापुर भी शामिल हैं.

3.कौन सा यूट्यूब चैनल 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया है?
टी-सीरीज – भारत की म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज का यूट्यूब चैनल 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया है. टी-सीरीज ने प्यू डीपाई नाम के स्वीडन के चैनल को पीछे छोड़कर नंबर 1 पोजिशन हासिल की है

4. देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्‌डा को किस राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है?
मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्‌डा को राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने विमानतल के लिए इमिग्रेशन चेक पोस्ट मंजूर कर दिया है.

5. बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने हाल ही में कौन सी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
पांचवी बार – बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने हाल ही में 5वी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने उनके साथ रणेंद्र प्रताप स्वैन और अरुण कुमार साहू को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

6. किसने एएन-32 विमान को जेट्रोफा बायो-फ्यूल उपयोग करने की मंजूरी दे दी है?
भारतीय वायुसेना – भारतीय वायुसेना ने हाल ही में एएन-32 विमान को जेट्रोफा बायो-फ्यूल उपयोग करने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले सीएसआईआर-आईआईपी प्रयोगशाला, देहरादून द्वारा वर्ष 2013 में पहली बार स्वदेशी बायो-जेट ईंधन का उत्पादन किया गया था.

7. 30 मई को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
हिदी पत्रकारिता दिवस – 30 मई को भारत में हिदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 1826 में पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने पहले हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन व संपादन आरम्भ किया था.

8. वर्ष 2020 के लिए किस देश को एशिया कप की मेजबानी दी गयी है?
पाकिस्तान – वर्ष 2020 में होने वाले क्रिकेट के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गयी है. यह टूर्नामेंट अगले वर्ष सितंबर महीने में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेला जाएगा. और यह टूर्नामेंट टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथग्रहण करने के बाद पहली बार 7 और 8 जून को किस देश की यात्रा पर जायेंगे?
मालदीव – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथग्रहण करने के बाद पहली बार 7 और 8 जून को मालदीव की यात्रा पर जायेंगे. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव में संसद को संबोधित करने का न्यौता दिया है.



Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill