Daily CA Dose : 02-05-2019


1.कौन जापान के 126वें राजा होंगे?

नारुहितो – अपने पिता अकिहितो के पद त्यागने के बाद नारुहितो सम्राट बने हैं। जापान के इतिहास में 200 साल से अधिक समय बाद किसी सम्राट ने पद त्याग किया है.

2. पतंजलि ने 4,325 करोड़ रुपये की बोली लगाकर किस कंपनी को अपने नाम कर लिया?
रुचि सोया – रुचि सोया को पतंजलि ने 4,325 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया कुल 9,345 करोड़ रुपये एफएमसीजी कंपनी रुचि सोया पर कई कर्जदाताओं के बकाया है रामदेव ने पतंजलि की आमदनी 3-5 सालों में 20-25 हजार करोड़ करने का तय किया उद्देश्य पतंजलि ने एफएमसीजी में दिग्गज बनने की दिशा में रुचि सोया को खरीदकर बड़ा दांव खेला.

3. अप्रैल 2019 में सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से कितने लाख करोड़ रुपए मिले हैं। जोकि अब तक का एक सबसे ज्यादा कलेक्शन है?
1.13 लाख करोड़ रुपए – यह कलेक्शन सरकार का सबसे ज्यादा कलेक्शन है इसमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से 1.13 लाख करोड़ रुपए सरकार को मिले हैं, इसी साल मार्च महीने का पिछला रिकॉर्ड है तब जीएसटी से 1.06 लाख करोड़ रुपए मिले थे। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू हुआ था।

4. भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला कितने मीटर एयर राइफल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं?
10 मीटर – 1 मई को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। जयपुर की अपूर्वी के 1956 अंक और इनके बाद दूसरे नंबर पर भी भारत की ही अंजुम मौदगिल हैं जिनके 1695 अंक हैं।

5. किस कंपनी के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट 18 साल बाद जून में कंपनी के बोर्ड मेंबर का पद भी छोड़ देंगे।
गूगल – इस साल जून में कंपनी के बोर्ड मेंबर का पद भी गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (64) छोड़ देंगे मार्च 2001 से ये बोर्ड में हैं एरिक श्मिट 2001 से 2011 तक गूगल के सीईओ रहे थे|

6. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने किस मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को 687 करोड़ रुपए का जुर्माना ब्याज सहित विशेष फंड में जमा कराने का आदेश दिया है।
को-लोकेशन – 687 करोड़ रुपए का जुर्माना ब्याज सहित विशेष फंड में जमा कराने का आदेश पूंजी बाजार नियामक सेबी ने को-लोकेशन मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को दिया है। एनएसई के दो पूर्व-सीईओ रवि नारायण और चित्रा रामकृष्ण को किसी लिस्टेड कंपनी या मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (एमआईआई) या मार्केट इंटरमीडियरी के साथ काम करने पर पांच साल की रोक लगाई है। ये दोनों छह माह तक सिक्यूरिटी मार्केट में कारोबार भी नहीं कर पाएंगे और साथ ही इन दोनों पर एक अवधि विशेष के दौरान प्राप्त सैलरी के 25% हिस्सा जमा कराने को कहा है।

7. एपल का मुनाफा जनवरी-मार्च में 16% घटकर कितने अरब डॉलर (80,920 करोड़ रुपए) रह गया?
11.56 अरब डॉलर – जनवरी-मार्च में एपल का मुनाफा 16% घटकर 11.56 अरब डॉलर (80,920 करोड़ रुपए) रह गया, कंपनी ने 37.56 अरब डॉलर (2.62 लाख करोड़ रुपए) के आईफोन 2018 की मार्च तिमाही में बेचे थे।

8. दुनिया के सबसे पुराने राज परिवार में 200 साल में पहली बार कोई सम्राट अपना पद राजी-खुशी छोड़ रहे हैं वह कौन है?।
सम्राट अकिहितो – पिछले 200 वर्षों में जापान के शाही घराने में यह पहला अवसर हैं, जब सम्राट अपनी मर्जी से गद्दी छोड़ रहे हैं। 85 साल की उम्र में सम्राट अकिहितो गद्दी छोड़ रहे हैं.

9. ​नेपाल में 14 अप्रैल से शुरू हुए महत्वकांक्षी सफाई अभियान के तहत माउंट एवरेस्ट से करीब कितने किलोग्राम ठोस कचरा हटाया गया है।
3,000 – 14 अप्रैल से शुरू हुए नेपाल में महत्वकांक्षी सफाई अभियान के तहत करीब 3,000 किलोग्राम ठोस कचरा माउंट एवरेस्ट से हटाया गया है। इस सफाई अभियान का उद्देश्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट से कचरे को हटाना है.

10. चीन ने अपनी अरबों डॉलर की महत्वाकांक्षी किस परियोजना से बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे को हटा दिया है
बेल्ट ऐंड रोड परियोजना – बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे को चीन ने अपनी अरबों डॉलर की महत्वाकांक्षी बेल्ट ऐंड रोड परियोजना से हटा दिया है, बेल्ट ऐंड रोड के तहत बन रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विरोध करते हुए चीन के इस प्रॉजेक्ट से भारत ने अपनी दूरी बना रखी है.

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill