"सुपर ऐप": दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

रिलायंस जियो एक नए "सुपर ऐप" पर काम कर रहा है। इस सुपर ऐप के माध्यम से ग्राहकों को 100 से अधिक सेवाएं दी जाएंगी।
जियो ने लॉन्च के बाद 30 महीनों में 30 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ कर रिकॉर्ड कायम किया था। जियो के नेटवर्क पर वॉयस और डेटा के उपयोग में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई है।
ये होगा असर
विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय अगर "सुपर ऐप" लॉन्च होता है तो रिलायंस अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होगा।
जियो का विशाल ग्राहक बेस और जियो डिवाइसेस की बाजार पर पकड़, इसको और मजबूत बनाएगी।
एक के बाद एक अधिग्रहण और निवेश के जरिए रिलायंस को बाजार पर अपनी पकड़ बनाने में मदद मिली है।
रिलायंस जियो के "सुपर ऐप" से ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान सभी एक ही स्थान पर हो सकेंगे।
2017 में 24 अरब डॉलर (डेलोइट इंडिया और रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार) वाला ई-कॉमर्स बाजार 2021 में 84 अरब डालर के आंकड़े को छू लेगा।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill