कर्मचारी भविष्य निधि संस्था भर्ती 2019

EPFO Recruitment 2019 कर्मचारी भविष्य निधि संस्था ने सहायक (Assistants) के 280 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 25 जून 2019 तक आवेदन कर सकते है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस EPFO Recruitment 2019 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !


विभाग का नाम (Name Of Department) – कर्मचारी भविष्य निधि संस्था भर्ती 2019 (Employee’s Provident Fund Organization Department 2019)
पद का नाम (Name Of Post)– सहायक (Assistants)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)– इस EPFO Vacancy 2019 में आवेदक के पास भारत मे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री, स्नातक, डिप्लोमा होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |
पद संख्या (Number Of Posts) – कुल 280 पद
आयु सीमा (Age Limits) – इस Employee’s Provident Fund Organization Recruitment 2019 के लिए कैंडिट की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)– इस कर्मचारी भविष्य निधि संस्था भर्ती 2019 के लिए कैंडिडेट के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)– इस EPFO Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षरता में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।
सैलरी (Salary) – इस Employee’s Provident Fund Organization भर्ती में सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार 44,900/- रूपये प्रति माह मिलेगा।
नौकरी करने का स्थान (Job Location)-दिल्ली
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)- 30 मई 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)– 25 जून 2019
आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस पोस्ट Employee’s Provident Fund Organization Job 2019 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |


Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill