Quant Quiz

बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थिओं के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता एक प्रमुख भाग है। जिसमे अच्छे अंक लाना काफी कठिन हो गया है. इसको ध्यान में  रखते हुए हम आपके लिए लायें  है Quantitative Aptitude क्विज जो कि आपकी तैयारी को ओर ज्यादा निखारेगी। 




Directions (1 - 5): डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

एक कंपनी, बोतलों की उत्पादक है और यह वितरक के माध्यम से उत्पादन लागत पर बोतलें इस शर्त पर बेचती थी कि प्रत्येक 50 बोतलों के स्टॉक को बेचने पर वितरक को कमीशन के रूप में 1000 रुपये प्राप्त होंगे। उन सभी बोतलों को फुटकर विक्रेताओं को बेचने की जिम्मेदारी वितरक की है। यदि वितरक, बोतलों का मूल्य, उत्पादन लागत(क्रय मूल्य) से 30% अधिक अंकित करता है और Y% की छूट देता है। वितरक कुल ‘X’ बोतलें बेचता है जो वितरक द्वारा कुल प्राप्त स्टॉक से 40 कम है। फुटकर विक्रेताओं को बेचने के लिए वितरक द्वारा प्राप्त बोतलों के पूरे स्टॉक का कुल उत्पादन मूल्य 7.8 लाख रुपये है। वितरक द्वारा प्राप्त कमीशन 7000 रुपये है और उसने बोतलें बेचने पर 1.4 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया।


 Q1. ‘Y’ का मान कितना है?

   इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Q2. (Y% of 100) : (X + 40)का अनुपात कितना होगा?
10 : 511
10 : 503
10 : 513
10 : 507
10 : 509
Solution:

Q3. ‘Y’ वितरक के अलावा, एक बोतल पर 10% छूट दी जाती है, तो वितरक का प्रतिशत कितना है?
17%
15%
12%
10%
19%
Solution:

Q4. यदि कंपनी दी गयी कमीशन को लागत मूल्य में जोड़ती है तथा वह अन्य वितरक को (X + 450) बोतलों का स्टॉक देता है,जो पूरा स्टॉक बेच देता है,  तो एक बोतल का नया क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। 
2200 रुपये
2020 रुपये
2040 रुपये
2060 रुपये
2080 रुपये
Solution:

Q5. यदि वितरक अंकित मूल्य पर 5% और 12.5% की दो क्रमागत छूट देता है, तो एक बोतल के विक्रय पर वितरक को होने वाला लाभ ज्ञात कीजिए। 
161.25 रुपये
162.25 रुपये
172.25 रुपये
176.25 रुपये
174.25 रुपये
Solution:

Directions (6-10): नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 


दो गाँव A और B हैं, जिनकी जनसँख्या क्रमशः 800 और 1200 है। गाँव A की कुल जनसँख्या में से 30% किसान हैं और गाँव B की कुल जनसँख्या में से 60% किसान हैं। गाँव A और B में पुरुषों का महिला किसानों से अनुपात क्रमशः 2 : 3 और 7 : 5 है। 


Q6. दोनों गाँवों में महिला किसानों की कुल सँख्या, गाँव B की कुल जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 

65%
63%
66%
69%
60%
Solution:

Q7. गाँव A के पुरुष किसानों की संख्या का, गाँव B की महिला किसानों की संख्या से अनुपात कितना है?  
8 : 25
9 : 26
7 : 24
10 : 29
11 : 30
Solution:

Q8. दोनों गाँवों के कुल पुरुष किसान, गाँव A की कुल जनसँख्या से कितने अधिक या कम हैं? 
288
290
29 294
280
284
Solution:

Q9. गाँव A के पुरुष किसान, गाँव B की महिला किसानों का कितने प्रतिशत हैं? 
35%
33%
30%
32%
34%
Solution:

Q10. गाँव A और गाँव B के औसत किसान कितने हैं?
380
420
480
360
440
Solution:

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रश्न चिह्न (?) कर स्थान पर क्या आना चाहिए?



Q11. 450 का 75%  + 850 का 25% = ?

540
580
550
560
555
Solution:

Q12.
14
20
24
16
12
Solution:

Q13.
3
3.5
4
4.5
5
Solution:

Q14.
Solution:

Q15. 240 का 8 1/3%  =?का 25%  - 384 का 8 1/3%  
280
216
240
256
208
Solution:




Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill