Daily CA Dose : 27-04-2019



1. किसे देना बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया?

कर्णम सेकर – कर्णम सेकर को देना बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया|

2. पाकिस्तान के किस एक पत्रकार, ने देश में असैन्य और फौज के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक’ और ‘अनवरत कवरेज’ के लिए ‘द इंटरनेशनल प्रेस इंस्ट्टियूट’ (आईपीआई) के ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ पुरस्कार जीता है।

सिरिल अल्मीडा – आईपीआई ने डॉन के सहायक संपादक सिरिल अलमिदा को 71वें ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ के तौर पर नामित किया है|

3. किस महान टेनिस खिलाड़ी, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वी वी कुमार और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता आर ज्ञानशेखरन को तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करेगा ।

विजय अमृतराज – तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वी वी कुमार और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता आर ज्ञानशेखरन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करेगा|

4. 24 अप्रैल को देशभर में किस दिवस का आयोजन किया गया?

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस प्रत्येक वर्ष 24 अप्रॅल को मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2010 को हुई थी|


5. नासा के किस किस कार्यक्रम के तहत मंगल ग्रह पर भूकंप के संकेत मिले है?

डिस्कवरी प्रोग्राम- इनसाइट लैंडर के भूकंपमापी यंत्र 'साइस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटीरियर स्ट्रक्चर' (एसईआईएस) ने 'डिस्कवरी प्रोग्राम' के तहत 6 अप्रैल को पहली बार भूकंपीय संकेतों का पता लगाया। 'इनसाइट' का 6 अप्रैल को मंगल पर 128वां दिन था। नासा ने एक बयान में कहा कि संभवत: ग्रह के भीतर से भूकंपीय संकेत मिले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है।


6. रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 से किस लेखक को नवाजा गया?

राणा दासगुप्ता- रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार के दूसरे संस्करण को लेखक राणा दासगुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास "सोलो", एस्ट्रेंजेंट की कहानी और भौतिक अस्तित्व की अंतिम विफलता के लिए प्रदान किया गया।

7. पड़ोसी देश के किस देश से दूध और दुग्ध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध 2008 में लगाया गया था जिसपर लगी रोक की समय-सीमा 23 अप्रैल को समाप्त हो गई?

चीन – चीन देश से दूध और दुग्ध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध 2008 में लगाया गया था जिसपर लगी रोक की समय-सीमा 23 अप्रैल को समाप्त हो गई|

8. पंचायती राज को मज़बूती प्रदान करने के लिये संविधान में कौनसा संशोधन किया गया था?

73वाँ संशोधन – पंचायती राज को मज़बूती प्रदान करने के लिये संविधान में 73वाँ संशोधन संशोधन किया गया था|

9. विश्व का पहला मलेरिया का कौनसा टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्‍च कर दिया गया है।

आरटीएस-एस (RTS-S) – मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत जल्द ही घाना और केन्या में भी की जाएगी। वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस (RTS-S) दिया गया है। विश्व का पहला वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस (RTS-S) मलेरिया का टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्‍च कर दिया गया है|

10. कौनसा भारतीय तटरक्षक जहाज जिसको विझिनजाम बंदरगाह पर जलावतरित किया गया है?

सी-441 – केरल के मुख्‍य सचिव श्री टॉम होजे ने महानिरीक्षक विजय डी. चाफेकर, क्षेत्रीय कमांडर, पश्चिमी क्षेत्र के तत्‍वाधान में विहिंगम हार्बर में भारतीय तटरक्षक के नये पोत सी-441 का जलावतरण किया|

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill