एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप

दुति चंद ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि हिमा दास कमर की चोट के कारण 400 मीटर दौड़ से बाहर हो गईं।

23 वर्षीय दुति ने 11.28 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में चौथी हीट जीती और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाए गए अपने 11.29 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, ओडिशा की यह धाविका विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन मार्क 11.24 सेकेंड को नहीं छू सकी।
अन्य भारतीयों में जिंसन जॉनसन (पुरुषों की 800 मीटर दौड़), मुहम्मद अनस और राजीव अरोकिया (पुरुषों की 400 मीटर दौड़), प्रवीण चित्रावेल (पुरुषों की ट्रिपल जंप) और गोमती मरिमुथू (महिलाओं की 1500 मीटर दौड़) अगले दौर में पहुंच गए।
हिमा की कमर में खिंचाव : हिमा दास कमर की मांसपेशी में खिंचाव के कारण 400 मीटर की हीट पूरी नहीं कर सकीं। वहीं इस वर्ग में भारत की एमआर पूवम्मा 52.46 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह बनाई।
उप मुख्य कोच राधाकृष्णनन नायर ने कहा कि हिमा को एल-4 और एल-5 की मांसपेशियों में खिंचाव है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह एक या दो दिनों में ठीक हो जाएंगी।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill