जुजाना कैपुतोवा बनीं स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति

भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलाने वाली उम्मीदवार जुजाना कैपुतोवा ने स्लोवाकिया में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह यहां की पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं। कैपुतोवा को एक वकील के तौर पर शोहरत मिली, जब उन्होंने अवैध कचरा भराव क्षेत्र के खिलाफ एक मामले की अगुवाई की। यह 14 साल तक चला था।

58 फीसदी वोटों से जीत हासिल की
कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफकोविट के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई। वह उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य है। इस पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं है।
उदारवादी हैं विचार
ऐसे देश में जहां समलैंगिक विवाह व गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है, कैपुतोवा के उदारवादी विचार एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बढ़ावा देंगे। यह चुनाव खोजी पत्रकार जान कुसिएक की 2018 में हत्या के बाद हुआ है।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill